देहरादून–उत्तराखंड के पुलों की खस्ता हालत पर उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूडी ने चिंता जताते हुए बुधवार को सचिवालय में बैठक की।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग को खनन, वन एवं सिंचाई विभाग के लिए एसओपी व गाइडलाइन बनाने और लागू करवाने के निर्देश दिए हैं।
सीएस राधा ने सचिवालय में राज्य के पुलों की सुरक्षा को लेकर लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को पुलों के निर्माण एवं रखरखाव में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने व निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग के सख्त निर्देश दिए।