क्या है जम्हूरियत ?

जम्हूरियत लोकतन्त्र की सगी बहन है..! उसी रिश्ते से जैसे जन-गण-मन और सारे जहाँ से अच्छा दो जिस्म एक जान है। वैसे ही जैसे अजमेर और काशी, कश्मीर और कन्याकुमारी, जैसे जन-गण-मन और सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा! हम और हम सब, हमारे सबके मुद्दे और उन मुद्दों की ख़बर है जम्हूरियत!