लखनऊ/आजमगढ़ | राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से झटका मिलने के एक दिन बाद ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बसपा में सेंधमारी कर दी। आजमगढ़ के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुड्डू सपा में शामिल हुए। इस दौरान चाचा शिवपाल यादव भी साथ में मौजूद रहे।
आगामी लोकसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव से पहले आजमगढ़ में बसपा के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। मायावती के करीबी नेता और मुबारकपुर सीट से बसपा से 2 बार के विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
मुलायम का वो एहसान, मुख्तार से नजदीकी… सपा के बाहुबली MLA ने अंतरात्मा की आवाज पर BJP को वोट दे दिया
शाह आलम गुड्डू जमाली को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने नई रणनीति बनाई है। गुड्डू जमाली के सपा में शामिल होने से आजमगढ़ में भाजपा का समीकरण बिगड़ जाएगा। गौरतलब है कि जमाली के कारण ही पिछले लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ सीट हार गई थी।