असम कांग्रेस अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होंगे

गुवाहाटी | कांग्रेस की असम इकाई के दिग्गज नेता राणा गोस्वामी बुधवार को पार्टी से…

गुवाहाटी | कांग्रेस की असम इकाई के दिग्गज नेता राणा गोस्वामी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देकर नयी दिल्ली रवाना हो गये जहां उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है। हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले गोस्वामी जोरहाट से विधायक रह चुके हैं।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को इस्तीफा भेजने के तुरंत बाद गोस्वामी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां उनके भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने की संभावना है।

गोस्वामी के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

शर्मा ने कहा कि वह (गोस्वामी) कांग्रेस के एक दिग्गज नेता रहे हैं और अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा।

Weekly Newsletter

No spam. Just the latest bulletin and newswraps and exclusive interviews in your inbox every week.

Your information is protected by us. Read our privacy policy

Follow us

Share